मुजफ्फरनगर के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, संजीव बालियान ने किया बड़ा ऐलान, विकास भवन के सभागार मे हुई बैठक, इस रूट पर नहीं देना होगा टोल।

DR SHADAB AHMAD
0

मुजफ्फरनगर के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, संजीव बालियान ने किया बड़ा ऐलान, विकास भवन के सभागार मे हुई बैठक, इस रूट पर नहीं देना होगा टोल।

मुज़फ्फरनगर


विकास भवन के सभागार में टोल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में बैठक हुई।

***

मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर जागाहेड़ी में शुरू किए गए टोल की ठेकेदार कंपनी ने घाटा बताते हुए सरेंडर कर दिया। एनएचएआई अब दोबारा से ठेका छोड़ेगी। तय किया गया कि लालूखेड़ी की सीमा तक लोगों के निजी वाहन टोल फ्री रहेंगे। कार चालकों को आधार कार्ड साथ लाना होगा।


विशेष टाइम्स न्यूज़:

विकास भवन के सभागार में टोल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में बैठक हुई

मुजफ्फरनगर के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, संजीव बालियान ने किया बड़ा ऐलान, इस रूट पर नहीं देना होगा टोल

0

मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर जागाहेड़ी में शुरू किए गए टोल की ठेकेदार कंपनी ने घाटा बताते हुए सरेंडर कर दिया। एनएचएआई अब दोबारा से ठेका छोड़ेगी। तय किया गया कि लालूखेड़ी की सीमा तक लोगों के निजी वाहन टोल फ्री रहेंगे। कार चालकों को आधार कार्ड साथ लाना होगा।


विकास भवन के सभागार में टोल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में बैठक हुई। एनएचएआई बागपत के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह, क्षेत्र के 20 से अधिक गांव के किसान और टोल की ठेकेदार कंपनी रिद्धि सिद्धि के प्रतिनिधि शामिल हुए। किसानों ने टोल फ्री की मांग रखी। पीडी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी ने रोजाना का घाटा बताते हुए सरेंडर कर दिया है। नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नए टेंडर होने तक यही कंपनी टोल चलाएगी।


उधर, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि लालूखेड़ी, सिसौली, मुंडभर समेत करीब 30 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों के निजी वाहनों को टोल नहीं देना होगा। स्थायी व्यवस्था बनने तक निजी वाहन चालक आधार कार्ड दिखाकर टोल से नि:शुल्क गुजर सकते हैं। एनएचएआई और ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधियों को जानकारी दे दी गई है।जागाहेड़ी टोल से गुजरने वाले व्यावसायिक वाहनों को टोल देना होगा। इन्हें कोई राहत मीटिंग में नहीं दी गई है।


ठेकेदार कंपनी ने रोजाना का ठेका 19.67 लाख रुपये में लिया था, लेकिन टोल पर सिर्फ सात लाख रुपये रोजाना की वसूली हुई। इससे ठेकेदार कंपनी घाटे में चली गई और टोल वसूलने से हाथ पीछे खींच लिए।


टोल को लेकर हुई बैठक में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने अधूरे हाईवे का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली की लाइन शिफ्ट नहीं हुई। तितावी फ्लाईओवर भी शुरू नहीं किया गया। पीनना में फ्लाईओवर का निर्माण लटका है। सर्विस रोड नहीं बनी, ऐसे में टोल नहीं लिया जाना चाहिए। किसान मान सिंह प्रधान, सर्वेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, सन्नी प्रधान ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या रखी।

रिपोर्ट: विशेष टाइम्स न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top