लुक्स से इंटरनेट पर छाया हूती का ये 'जहाज चोर', लोग हुए बेकाबू, कही ये जरूरी बात।

DR SHADAB AHMAD
0

   लुक्स से इंटरनेट पर छाया हूती का ये 'जहाज चोर', लोग हुए बेकाबू, कही ये जरूरी बात।

यमन


      यमन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वायरल वीडियो में जो हूती पाइरेट दिख रहा है, उसकी शक्ल एक जाने मानें हॉलीवुड एक्टर से मिल रही है. लोगों का तर्क है कि अच्छे मॉडल्स के लिए अब मॉडलिंग एजेंसियों को अब यमन आना चाहिए।


एक कथित हूती विद्रोही का अपहृत जहाज गैलेक्सी लीडर के पास वीडियो फिल्माना भर था. पूरा इंटरनेट झूम उठा है और वजह खासी रोचक है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस हूती रिबेल की तुलना एक जाने माने हॉलीवुड एक्टर से कर रहे हैं. इस लड़के के वायरल होने के बाद कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर दुनिया भर की मॉडलिंग एजेंसियां वाक़ई अपने लिए मॉडल्स तलाश करना चाहती हैं तो उन्हें यमन का रुख कर लेना चाहिए.  


हाल के दिनों में एक छोटी सी नाव पर विशाल गैलेक्सी लीडर जहाज के पास खड़े इस युवक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.


बताते चलें कि बीते साल 19 नवंबर को इस जहाज को हूती पाइरेट्स द्वारा अपने कब्जे में लिया गया था जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. तमाम संगठन खुलकर सामने आए थे जिन्होंने इस घटना के लिए हूती पाइरेट्स की आलोचना कर उन्हें सबक सिखाने की बात की थी।


ध्यान रहे फुटेज इज़राइल में हमास के आतंकवादी हमले के बाद बढ़े हुए वैश्विक तनाव के बीच आया था. यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से इज़राइल की ओर जाने वाले कई अलग-अलग जहाजों पर हमला किया और उनका अपहरण कर लिया था।


रिपोर्ट: विशेष टाइम्स न्यूज़पेपर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top