जनपद मुज़फ्फरनगर मे वन विभाग पर्यावरण के साथ कर रहा खिलवाड़।

DR SHADAB AHMAD
0
 जनपद मुज़फ्फरनगर मे वन विभाग पर्यावरण के साथ कर रहा खिलवाड़।



 बघरा ब्लॉक के ग्राम लड़वा के जंगल मे बीस सागोन के पेड़ वन विभाग की साठ -गांठ से लकड़ी ठेकेदार ने बेखौफ होकर काट लिये ज़ब इसकी जानकारी पत्रकारों को हुई तो डी एफ ओ मुज़फ्फरनगर को दी गयी तो उन्होंने अपनी टीम भेजी लेकिन वन विभाग की टीम ने ठेकेदार पर मेहेरबानी करते हुये उसपर रहमो करम करते हुये वहाँ से मोटा माल मोके से ठेकेदार को तुरंत हटाने को कहा मुख्यमंत्री योगी पर्यावरण दिवस पर करोड़ो रुपये खर्च कर रहे है और यहाँ रक्षक हीं भक्षक बन बैठे है Dfo के साथ जिलाधिकारी के नंबर पर सूचना दी गयी और sdm सदर को भी सूचना दी गयी लेकिन वन विभाग को जिलाधिकारी का भी भय नहीं है अगर वन विभाग से वर्जन लेने को फ़ोन किया जाता है तो फ़ोन भी रिसीव नहीं करते आखिर कब तक सरकार के राजस्व को प्लीता लगाते रहेंगे चीफ जानू को इन अधिकारियो की जांच कराकर इन भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही करनी चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top