ईरान की पाक‍िस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक से ज‍िन आतंक‍ियों का हुआ खात्‍मा, उनका क्‍या है कुलभूषण जाधव से कनेक्‍शन।

DR SHADAB AHMAD
0

    ईरान की पाक‍िस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक से ज‍िन आतंक‍ियों का हुआ खात्‍मा, उनका क्‍या है कुलभूषण जाधव से कनेक्‍शन।

ईरान - पाकिस्तान


Iran Air Strike in Pakistan: कुलभूषण जाधव का अपहरण साल 2016 में हुआ था, जिसके बाद पाकिस्‍तान की आर्मी ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया. पाकिस्‍तान की मिलिट्री कोर्ट जाधव को मौत की सजा सुना चुकी है. हालांकि यह मामला बाद में अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में भी पहुंचा।

नई दिल्‍ली. ईरान द्वारा मंगलवार को पाकिस्‍तान की सीमा के अंदर सर्जिकल स्‍ट्राइक कर बलूची आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के ठिकानों (Iran Air Strike in Pakistan) पर बमबारी की. इस घटना के बाद से ही आतंक का पनाहगार पाकिस्‍तान पूरी तरह से तिलमिलाया हुआ है. इस बड़े घटनाक्रम के बाद से ही हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर यह बलूची आतंकी संगठन जैश-अल-अदल है क्‍या और ईरान से इसका क्‍या लेना-देना है? इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह वही संगठन है जो भारतीय बिजनेसमैन कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) का अपहरण कर उसे ईरान से पाकिस्‍तान की सरहद के अंदर लेकर आया था।


कुलभूषण जाधव का अपहरण साल 2016 में हुआ था, जिसके बाद पाकिस्‍तान की आर्मी ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया. पाकिस्‍तान की मिलिट्री कोर्ट जाधव को मौत की सजा सुना चुकी है. हालांकि यह मामला बाद में अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में भी पहुंचा. रिपोर्ट में बताया गया कि जैश अल-अदल द्वारा व्यवसायी कुलभूषण जाधव के अपहरण ने आतंकवादी समूह को भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर ला दिया. इंटेल एजेंसियों ने कहा कि जाधव को कथित तौर पर जैश अल-अदल द्वारा पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को बेचा गया था।

रिपोर्ट: विशेष टाइम्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top